धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण अब लगातार फैलता जा रहा है. बुधवार को एक पुलिसकर्मी सहित दो प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 65 पर पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 40 को चिकित्सा विभाग रिकवर कर घर भेज चुका है. जिले में प्रवासियों ने कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा किया है. पिछले 1 हफ्ते से लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों में वृद्धि होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार मनिया पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिससे पुलिस थाने में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि मनिया थाने में तैनात कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. पुलिसकर्मी के संपर्क में आए लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे.
पढ़ें-तुलाई में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बयाना के किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन