राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः दो भाइयों ने दोस्त के साथ मिलकर डुबोया था बहन को, गिरफ्तार - महिला की लाश की गुत्थी सुलझ गई

धौलपुर के बसई डांग थाना क्षेत्र में ताल में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने इस संबंध में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

3 arrested in murder case of woman, her body found in pond
ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः दो भाइयों ने दोस्त के साथ मिलकर डुबोया था बहन को, गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2023, 11:18 PM IST

धौलपुर. बसई डांग थाना इलाके के निभी ताल में 23 जून को पैरों से बंधी हुई अवस्था में करीब 30 साल की महिला की लाश मिली थी. महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. मंगलवार को पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए मृतका अनीता के दो सगे भाई एवं एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंधों के चलते दोनों भाइयों ने दोस्त को सहयोग से पानी में डुबोकर महिला की हत्या की थी.

थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया गत 25 जून को सुबह थाना इलाके के निभी के ताल में करीब 30 साल की विवाहिता की लाश पैरों से बनी हुई अवस्था में तैरती हुई मिली थी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को रेस्क्यू कर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया. विवाहिता की शिनाख्त नहीं होने पर डेड बॉडी को पहचान के लिए रखा गया था. उन्होंने बताया 24 जून को मृतका अनीता पत्नी धर्मवीर निवासी दयालबाग आगरा के देवर ने शिनाख्त की थी. उन्होंने बताया देवर ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था.

पढ़ेंःWoman found dead in her home: घर में सो रही महिला पर हमला कर उतारा मौत के घाट

थाना प्रभारी ने बताया मृतका अनिता के पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे में वह किराए के मकान पर रह रही थी. विवाहिता के किसी अन्य पुरुष से नाजायज संबंध स्थापित हो गए थे. जिसका विरोध मृतका का भाई 26 वर्षीय लव कुश उर्फ लोकेश पुत्र मुरारीलाल एवं 40 वर्षीय राजू सिंह पुत्र मुरारी लाल निवासी देवरी रोड आगरा करते थे. उन्होंने बताया आरोपी दोनों भाई अपने दोस्त 25 वर्षीय विकास पुत्र अर्जुन सिंह खटीक निवासी सदर आगरा को साथ लेकर 22 जून को महिला अनीता को बहला-फुसलाकर निभी के ताल के पास पहुंच गए.

पढ़ेंःMurder accused arrested: ब्रेसलेट नहीं दिया तो कर दी महिला की हत्या, आरोपी नाबालिग गिरफ्तार

आरोपियों ने महिला के पैर बांधकर 3 बार पानी में डुबोया था. विवाहिता के प्राण निकलने के बाद आरोप ताल में लाश को फेंक कर मौके से फरार हो गए. थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया साइबर सेल एवं तकनीकी यंत्रों की मदद से पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को मंगलवार देर शाम को धौलपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया बुधवार को आरोपियों को कोर्ट पेश कर पीसी रिमांड लेने की कोशिश की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details