धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के गांव पूठपुरा में 23 साल विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने विधि विज्ञान की टीम बुलाकर नमूने लिए है. मृतका की बहन ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
इस प्रकरण में मृतका की बहन रजनी ने बताया कि मेरे पिता ने हम दोनों बहन की शादी एक ही घर में की थी. जिसमें बड़ी बहन रेखा को उसका पति पवन और सास ससुर मारपीट कर परेशान करते थे. जिसे लेकर कई बार पीहर पक्ष के लोगों ने घर आकर पंचायत भी की थी. लेकिन, ससुराल के लोग नहीं माने और रेखा के साथ मारपीट कर दहेज लाने का दबाब बनाने लगे.
मृतका की बहन ने बताया कि शुक्रवार को रेखा के पति, सास, ससुर और अन्य परिजनों ने पहले डंडों ने मारपीट की. उसके बाद मुंह में पकड़ा ठूंसकर गर्दन में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर ससुराल के लोग मृतका का शव घर में पड़ा छोड़कर फरार हो गए.