धौलपुर.जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 साल की युवती के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता युवती के पिता ने नामजद आरोपी के खिलाफ पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए हैं. आरोपी वारदात को अंजाम देकर गांव से फरार हो चुका है.
जांच अधिकारी फतेह सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल 2020 को थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती घर पर अकेली थी. युवती के माता-पिता खेतों पर गेहूं की फसल को काटने गए थे. इसी दौरान पड़ोसी युवक घात लगाकर पीड़िता के घर पहुंच गया. अकेली पीड़िता को घर में जबरन युवक ने पकड़ लिया. आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता को घटना से किसी को नहीं बताने की बात कहकर और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गया था.