राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः जिले में 20 हजार मनरेगा श्रमिकों ने शुरू किया काम, हालातों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर - धौलपुर न्यूज

धौलपुर के कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राजाखेड़ा उपखंड में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया. साथ ही उपखण्ड अधिकारी को मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर कलेक्टर, धौलपुर में मनरेगा श्रमिक, dholpur news, dholpur collector, dholpur collector inspection
20 हजार मनरेगा श्रमिकों ने शुरु किया काम

By

Published : May 3, 2020, 1:04 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राजाखेड़ा उपखंड में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया. जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत दिहोली के इंद्रावली गोलीपुरा में सड़क पटरी मरम्मत कार्य और ग्राम पंचायत फरासपुर के ग्राम जुगईपुरा में मनरेगा के तहत चल रहे सड़क पटरी मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही उपखण्ड अधिकारी को मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

20 हजार मनरेगा श्रमिकों ने शुरू किया काम

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि, लॉकडाउन अवधि में गरीब जरूरतमंद लोगों को मनरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान किया जा रहा है. जिससे इन्हें आर्थिक सम्बल तो मिल ही रहा हैं, साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति भी मिल रही है. मनरेगा योजना के तहत इस पखवाड़े में लगभग 20 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया है. जिससे उन्हें लगभग 5 करोड़ रुपए का भुगतान इनके खातों में किया जायेगा.

पढ़ेंःराज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने श्रमिकों को अलग-अलग स्थानों पर कार्य आंवटित करने, कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने, श्रमिकों को मास्क से चहरे को ढकने, हाथ धोने के लिए माकूल व्यवस्था करने और सभी की हाजिरी व्यक्तिगत रूप से लेने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details