धौलपुर.कंचनपुर थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. आरोपियों ने 5 अप्रैल 2021 को कंचनपुर थाना इलाके में जयपुर के चौमूं शहर से आए लोगों के साथ मारपीट की थी. बदमाश पीड़ितों की बोलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन और 7 हजार से अधिक की नकदी लूटकर फरार हुए थे. पीड़ित पक्ष ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष लूट का अभियोग दर्ज कराया था. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने बदमाशों को अलीगढ़ चौराहे से गिरफ्तार किया है.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया, 5 अप्रैल 2021 को जयपुर के चौमूं शहर निवासी कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से टूचन कर कटर थ्रेशर मशीन को कंचनपुर थाना इलाके में छोड़ने आए थे. लेकिन आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने रास्ते में पकड़ लिया. बदमाशों ने हथियारों की नोक पर पीड़ितों से मारपीट कर बोलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन के साथ 7 हजार 500 रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए थे. उन्होंने बताया, 6 अप्रैल को पीड़ित पक्ष ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में अभियोग दर्जकर अनुसंधान शुरू किया.