धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को दो बदमाशों ने एक दंपती को बातों में उलझाकर उनके रुपए और आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घटना के बारे में पीड़ित दंपती से जानकारी ली. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.
सहायक उपनिरीक्षक श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि बाड़ी उपखंड के कांसपुरा के रहने वाले भगवानदास कुशवाह अपनी पत्नी कमला और अन्य परिजनों के साथ बुधवार को बैंक से रुपए निकालने आए थे. पीड़ित ने अपनी पत्नी कमला के खाते से एक लाख चार हजार रुपए निकाले और बैग में रख लिए. इसके बाद सभी अपने गांव जाने के लिए बाड़ी कस्बे के गुमट इलाके के गर्ल्स स्कूल के सामने बैठे हुए थे. इस बीच पीड़ित की पत्नी कमला पीने के लिए पानी लेने चली जाती है.