धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने बीती रात ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान फोर व्हीलर गाड़ी से दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 8 मील मोड़ के पास गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के कब्जे से 315 बोर की पचफेरा राइफल के साथ 46 जिंदा और 7 खाली कारतूस बरामद किए हैं.
सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में जिलेभर में सघन ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई थी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में जिले में कराई गई नाकाबंदी के दौरान एनएच 11 बी पर 8 मील मोड़ के पास फोर व्हीलर गाड़ी की रोककर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर गाड़ी से बदमाश 32 वर्षीय अंकित पुत्र आनंद ठाकुर निवासी गौशाला कॉलोनी धौलपुर एवं 31 वर्षीय नरेंद्र पुत्र बच्चन सिंह गुर्जर निवासी घोसला कॉलोनी धौलपुर को दबोच लिया. दोनों बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का पचफेरा, 46 जिंदा कारतूस एवं 7 खाली कारतूस बरामद कर लिए हैं.