धौलपुर.जिले में गुरुवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राशन डीलर ई-मित्र संचालक और अन्य विभागों की बैठक लेकर राशन कार्ड सीडिंग के दिशा निर्देश दिए हैं. जिसमें 25 नवंबर तक जिले के दो लाख 76 हजार राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होंगे. जिसके बाद राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने पर राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत जिले के सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन ने आधार सीडिंग की कवायद भी शुरू कर दी है. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को राशन डीलर, ई-मित्र संचालक व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया.
जिसके तहत कलेक्टर जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आधार सीडिंग की योजना की शुरुआत की गई है. सरकार के निर्देश पर जिले के सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में 76 हजार राशन कार्ड धारक हैं. जिनके राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हुए हैं, जिसको लेकर राज्य सरकार ने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए यह निर्देश जारी किए हैं.