राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 2 लाख 76 हजार राशन कार्ड आधार कार्ड से होंगे लिंक...कवायद शुरू - राशन कार्ड आधार से होंगे लिंक

धौलपुर में जिला प्रशासन ने 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना की शुरुआत की है. इसके तहत जिले के सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
जिले में राशन कार्ड आधार कार्ड से होंगे लिंक

By

Published : Nov 12, 2020, 3:23 PM IST

धौलपुर.जिले में गुरुवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राशन डीलर ई-मित्र संचालक और अन्य विभागों की बैठक लेकर राशन कार्ड सीडिंग के दिशा निर्देश दिए हैं. जिसमें 25 नवंबर तक जिले के दो लाख 76 हजार राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होंगे. जिसके बाद राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने पर राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.

जिले में राशन कार्ड आधार कार्ड से होंगे लिंक

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत जिले के सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन ने आधार सीडिंग की कवायद भी शुरू कर दी है. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को राशन डीलर, ई-मित्र संचालक व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया.

जिसके तहत कलेक्टर जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आधार सीडिंग की योजना की शुरुआत की गई है. सरकार के निर्देश पर जिले के सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में 76 हजार राशन कार्ड धारक हैं. जिनके राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हुए हैं, जिसको लेकर राज्य सरकार ने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए यह निर्देश जारी किए हैं.

पढ़ें:बाड़मेर CMHO की कुर्सी को लेकर चल रहे विवाद के बीच डॉ. कमलेश चौधरी ने ग्रहण किया पदभार

उसके अलावा कुछ राशन कार्ड ऐसे हैं, जिनके धारकों की मृत्यु हो चुकी है या जिले से बाहर जा चुके हैं. वहीं, सरकार की मंशा के अनुरूप 25 नवंबर तक राशन कार्ड सीडिंग के काम को अंजाम दिया जाएगा. साथ ही जिले के समस्त राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जाएगा. बैठक में डीएम ने कहा कि राशन डीलर ई-मित्र संचालक व कर्मचारी इस कार्य योजना को जिम्मेदारी के साथ करेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि 25 नवंबर तक राज्य सरकार को आधार सीडिंग की प्रोग्रेस रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजनी होगी. उन्होंने कहा राशन कार्ड आधार कार्ड लिंक से होने पर राशन वितरण में पूरी तरह से पारदर्शिता आएगी और समाज के वंचित लोगों को इस योजना से सबसे अधिक लाभ मिलेगा. बैठक में राशन कार्ड डीलर ई-मित्र संचालक और प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details