धौलपुर.जिले के मनिया कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में इंडेन गैस एजेंसी संचालक 2 लाख 60 हजार रुपये जमा कराने गया था. गैस एजेंसी संचालक ने राशि से भरा बैग कैश काउंटर पर बैंक कर्मचारी को दे दिया और बैंक से बाहर निकल आया. इसी दौरान एक युवक और एक अधेड़ बैंक में पहुंच गए. दोनों बैंक कर्मचारी के सामने से रुपयों से भरा बैग निकाल कर फरार हो गए.
बैंक कर्मचारी ने जब देखा तो होश उड़ गए. वारदात CCTV में कैद हो गई है. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. अबतक अज्ञात चोरों का सुराग नहीं लग सका है. बैंक कर्मचारी की लापरवाही के कारण चोरी की बड़ी घटना घटित हुई है.
यह भी पढ़ें:अजमेरः नशीली दवाओं के कारोबार के मामले में अजमेर पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
गैस एजेंसी संचालक सुभाष सिंह पुत्र चोखारिया निवासी मनिया ने बताया कि कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में गैस एजेंसी की राशि 2 लाख 60 हजार जमा कराने आया था. पीड़ित ने बताया राशि को उसने कैश काउंटर पर बैठे बैंक कर्मचारी अतुल को सुपुर्द कर दिया. वह बैंक से बाहर निकल आया. कुछ समय के बाद शाखा प्रबंधक का फोन आया कि आपकी राशि को कोई अज्ञात चोर उठा कर ले गया. जिसे सुनकर गैस संचालक के होश उड़ गए. घटना से बैंक में हड़कंप मच गया. इस मामले की सूचना पीड़ित ने मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. CCTV फुटेज खंगाल कर देखा तो घटना का तरीका साफ हो गया.
यह भी पढ़ें:निजी चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी के बीच हाथापाई, थाने में उलझे तो शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
एक युवक अधेड़ के साथ बैंक में दाखिल होता है. कैशियर के सामने से रुपयों से भरा बैग उठाकर फरार हो जाता है. बैंक के बाहर एक अन्य युवक बाइक स्टार्ट किए हुए खड़ा था. तीनों जने बाइक पर सवार होकर बेखौफ फरार हो जाते हैं. पीड़ित गैस एजेंसी संचालक ने स्थानीय पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल कर आरोपियों को चिन्हित कर रही है. इस पूरे घटनाक्रम में बैंक प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. कैशियर की लापरवाही के कारण पूरा वाकया घटित हुआ है.