धौलपुर.जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर घूमने गए दो युवकों की बाइक असंतुलित होकर खाई में जा (Road Accident In Dholpur) गिरी. इस घटना से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. उनकी मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
बसई डांग थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि पचौरी पाड़ा बाड़ी निवासी प्रियकांत शर्मा (35) आदमपुर बाड़ी हवाई पट्टी निवासी विनोद के साथ बाइक से घूमने (2 Died in Road Accident In Dholpur) गया था. इस बीच बाइक रफ्तार तेज होने की वजह से अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते वह 200 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में प्रियकांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पर पुलिस ने विनोद को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.