राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, तीन झुलसे - Rajasthan Hindi News

धौलपुर में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और तीन जने झुलस गए.

2 dead as lightning strikes in Dholpur, 3 scorched
आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, तीन झुलसे

By

Published : May 17, 2023, 8:06 PM IST

धौलपुर. बुधवार को बसेड़ी एवं कंचनपुर थाना इलाके में दो अलग-अलग आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन जने घायल हो गए.

पहला मामला बसेड़ी थाना इलाके में तेज आंधी के साथ हुई बेमौसम बारिश के दौरान लेबड़ापुरा चौकी के बगल में मौजूद गांव पुरा साध में एक झोपड़ी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में झोपड़ी के अंदर मोबाइल चला रहे 4 चचेरे भाइयों में से एक युवक की मौत हो गई. अन्य तीनों भाइयों ने झोपड़ी से भागकर जान बचाई. घटना के काफी देर बाद आग की लपटों के शांत होने पर युवक के शव को बाहर निकाला जा सका.

पढ़ेंःबांसवाड़ा में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 3 की मौत...एक बैल की भी गई जान

जानकारी के अनुसार पुरा साध निवासी अंकुश शर्मा पुत्र बनवारी शर्मा चचेरे भाई रोहित, मोहित पुत्र शुभम शर्मा, राहुल पुत्र केदार शर्मा के साथ घर के बगल में झोपड़ी में बैठकर आपस में बातचीत और मोबाइल चला रहे थे. सांय को तेज आंधी के साथ काफी देर तक बारिश होती रही. इस दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ झोपड़ी और बगल में पेड़ पर एकदम से आकाशीय बिजली गिर पड़ी.

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मोबाइल चला रहा अंकुश शर्मा बुरी तरह झुलस गया. बिजली गिरते ही झोपड़ी में आग देखकर साथ में बैठे सभी भाइयों में हड़कंप मच गया और वह बदहवास होकर झोपड़ी के बाहर की ओर भागे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजनों में भगदड़ मच गई. जब तक लोग एकत्रित होकर घटनास्थल पर पहुंच पाते, तब तक झोपड़ी के अंदर से आग की तेज लौ आसमान छूने लगी. लोगों की भीड़ ने झोपड़ी पर मिट्टी एवं पानी डालकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. झोपड़ी के अंदर से अंकुश का शव बाहर निकाला गया.

पढ़ेंःबीकानेर में आफत बनी आकाशीय बिजली, खेत में काम कर रहे 2 श्रमिकों की मौत

अंकुश 1 दिन पहले आया था घरः मृतक अंकुश शर्मा हादसे से 1 दिन पहले ही घर लौट कर आया था. परिजनों ने बताया कि जयपुर में रहकर अंकुश बीएससी नर्सिंग कर रहा था. अन्य चचेरे भाइयों की गर्मी की छुट्टियों में बाहर से लौट आने पर वह मंगलवार को ही गांव पहुंचा था. भाइयों के साथ वह मुश्किल से 1 दिन ही रह पाया, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. हादसे में सुरक्षित बचे मोहित, रोहित और राहुल ने बताया कि आकाशीय बिजली सीधे अंकुश पर गिरी.

पढ़ेंःआकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा

दूसरी घटना कंचनपुर थाना इलाके मेंःआकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना कंचनपुर थाना इलाके के गांव फूंसपुरा में गठित हुई. अचानक बारिश होने से 20 वर्षीय युवक गजेंद्र कूप में घुस गया. इसी दौरान आकाशीय बिजली भूसा के कूप पर गिर गई. जिससे युवक की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details