राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 2 अलग-अलग कार्रवाई में 2 बदमाश गिरफ्तार... देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

धौलपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक अवैध देसी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार, Crook arrested with cartridge in dholpur
अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2021, 1:43 PM IST

धौलपुर.जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से रैकी कर रहे थे. जिन्हें मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

जांच अधिकारी घनश्याम चाहर ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिले में बदमाशों, अपराधियों और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है. रविवार देर रात स्थानीय पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कस्बे के भरतपुर मार्ग पर मिस्त्री मार्केट में एक बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहा है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 20 वर्षीय बदमाश आकाश निवासी पिपरसा, थाना सिविल लाइन, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश को घेराबंदी कर दबोच लिया. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध देसी तमंचा के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए.

पढ़ें-किसानों के समर्थन में कांग्रेस, ट्रैक्टर रैली में 6 जिलों से Tractor के साथ रवाना होंगे Congress नेता

दूसरी कार्रवाई को कस्बे के बसई नवाब मार्ग पर अंजाम दिया गया. जहां एक बदमाश पुलिया के पास वारदात के इरादे से घूम रहा था. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 28 वर्षीय रामब्रज उर्फ गंगे निवासी को कुल्हाड़े का पुरा, थाना दिमनी, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश को घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से अवैध 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिए. दोनों बदमाश वारदात के इरादे से रैकी कर रहे थे, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे. उन्होंने बताया दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. जिनसे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details