धौलपुर.बाल कल्याण समिति के सहयोग से निहालगंज और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 12 बच्चों को बालश्रम से मुक्त (12 child workers Released By Bal Kalyan Samiti) कराया. बालश्रम से मुक्त कराने के बाद सभी बच्चों को देर रात को बाल गृह भेज दिया गया.
बालगृह सुबह निरीक्षण को पहुंची बाल कल्याण समिति की सदस्य नरगिस शरीफी को 2 बच्चे कम (2 children released by Fraud Employee ) मिले. जिस पर बाल कल्याण समिति की सदस्य ने दूसरे बच्चों से पूछताछ की तो पता चला कि बाल गृह के कर्मचारियों की मिलीभगत से दो बच्चों को देर रात को ही छोड़ दिया गया.
समिति ने दिए जांच के निर्देश पढ़ें- Big Action Against Child Labor: जयपुर पुलिस ने 17 नाबालिक बाल श्रमिकों को चूड़ी कारखानों से करवाया मुक्त
मामले की गंभीरता को देखते हुए बाल कल्याण समिति की सदस्य ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. बाल कल्याण समिति की सदस्य नरगिस शरीफी ने बताया कि सैंपऊ रोड पर एक बारात की चढ़ाई के दौरान एक दर्जन बच्चे लाइट के गमलों को सिर पर रखकर चल रहे थे.
पूछताछ में बच्चों ने बाल श्रम की बात कबूल की. जिस पर मौके पर मौजूद समिति और पुलिस ने सभी बच्चों को बालश्रम से मुक्त करा लिया. देर रात को सभी बच्चों को बाल गृह भेजने के बाद सुबह जब बाल कल्याण समिति के सदस्य पूछताछ के लिए पहुंचे तो उन्हें दो बच्चे कम मिले. कर्मचारियों ने इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जांच की तो वहां मौजूद अन्य बच्चों ने राज खोला.
प्राथमिक पूछताछ में कर्मचारियों की मिलीभगत से 2 बच्चे छोड़ने का मामला सामने आया. इस पर बाल कल्याण समिति की सदस्य ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. बालश्रम से मुक्त कराए गए एक दर्जन बच्चों के माता-पिता के साथ ही बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई (Dholpur police action) की जा रही है.