राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा के दो देवर गिरफ्तार - Student leader murder case in Dholpur

दिसंबर 2012 के एक हत्या के मामले में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा के देवर शिवराम कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों 10 साल से फरार थे और दोनों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस मामले में विधायक के पति और एक शॉर्प शूटर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

2 Brother in laws of Dholpur MLA arrested in 2012 murder case, both absconding from 10 years
धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा के दो देवर गिरफ्तार, हत्या व षड्यंत्र के मामले में 10 साल से थे फरार

By

Published : Aug 12, 2022, 7:55 PM IST

धौलपुर. धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा के दो देवरों को हत्या और षडयंत्र के आरोपों के चलते सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया (2 Brother in laws of Dholpur MLA arrested) है. दोनों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि दिसंबर 2012 में झील का पुरा निवासी छात्र नेता नरेश कुशवाहा की हत्या हुई थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी शार्प शूटर सत्येंद्र जाट और रोबिन जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में हत्या की साजिश रचने के आरोप में विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा और उसके भाई शिवराम कुशवाहा और जीतेंद्र कुशवाहा के खिलाफ हत्या की साजिश का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने विधायक के पति के साथ सत्येंद्र जाट को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें:धौलपुर विधायक शोभारानी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को दिया था चैलेंज

छात्र नेता की हत्या के मामले में दिसंबर 2016 में एडीजे कोर्ट ने शूटर सत्येंद्र जाट के साथ विधायक के पति बीएल कुशवाहा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इस मामले में दोनों अभी जेल में सजा काट रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की साजिश के मामले में दोनों आरोपी शिवराम और जीतेंद्र 10 साल से फरार चल रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details