धौलपुर.शहर के निहालगंज थाना इलाके की राठौड़ कॉलोनी में बीते 19 अप्रैल को दूध उधारी के 500 रुपए मांगने पर 65 वर्षीय वृद्ध की करीब 12 से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर की निर्मम हत्या कर दी थी, जिस पर शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस हमले में मृतक पक्ष के करीब 6 से अधिक लोग घायल हुए थे.
वृद्ध की निर्मम हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार निहालगंज थाना प्रभारी रोहित चावला ने बताया कि शहर की राठौड़ कॉलोनी निवासी राधेश्याम बघेल का भाई दूध सप्लाई का काम करता है. पीड़ित दूध सप्लाई के उधारी के पैसे लेने कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय राजेंद्र पुत्र पूरन और 32 वर्षीय सोनू पुत्र पूरण के घर गया था. इस दौरान आरोपियों ने दूध उधारी के पैसे नहीं दिए और पीड़ित के साथ मारपीट की. उसके बाद बोखलाए आरोपी पक्ष के करीब 12 से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़ित के घर पर धावा बोल दिया.
पढ़ें- धौलपुर: आजीविका मिशन की महिलाओं ने फल और सब्जी विक्रेताओं को वितरित किए मास्क
इस दौरान आरोपियों की ओर से किए गए हमले में एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. लेकिन उपचार के दौरान 65 वर्षीय वृद्ध शिवचरण पुत्र सीताराम की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.
वहीं, पीड़ित पक्ष की तरफ से 12 से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था, जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी राजेंद्र और सोनू दोनों सगे भाइयों दबोच लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है, जिनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है. वहीं, अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.