राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस ने शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, एक शराब तस्कर हिरासत में

धौलपुर जिले में बदमाशों, अपराधियों और तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

धौलपुर, 2 accused arrested

By

Published : Nov 22, 2019, 3:24 PM IST

धौलपुर.कंचनपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो बदमशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थाना इलाके के गांव अतिराज के पुरा स्कूल के पास से एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.

जिसके कब्जे से पुलिस ने जयपुर से चोरी की हुई बाइक भी बरामद की है. दूसरी कार्रवाई में महुआ खेड़ा शराब तस्कर को हिरासत में लिया है. मामले में जांच अधिकारी बासुदेब सिंह ने बताया कि जिले भर में बदमाशों, अपराधियों और तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.

धौलपुर में बाइक चोर और शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि थाना इलाके के गांव अतिराज के पुरा स्कूल के पास बदमाश, बाइक बेचने की फ़िराक में घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी कल्ला उर्फ कलुआ निवासी पिदावली थाना कंचनपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने जयपुर से चोरी की हुई बाइक भी बरमाद कर ली.

पढ़ें:जयपुर: लूट की झूठी कहानी रचने वाला मुनीम गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया शातिर चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए थाना इलाके के गांव महुआ खेड़ा से शराब तस्कर दीपक पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देशी शराब के बरमाद किये है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details