राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिसकर्मी को गोली मारने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - पुलिस पर फायरिंग

धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को पुलिसकर्मी को गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है. लॉकडाउन की पालना करने की बात कहने पर आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर हमला किया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

accused of firing arrested, धौलपुर न्यूज
पुलिसकर्मी को गोली मारने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2020, 7:38 PM IST

धौलपुर.शहर के निहाल गंज थाना इलाके में 29 अप्रैल को लॉकडाउन की पालना कराने के दौरान अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी पर गोली मारी थी. इस घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने अन्य सहयोगियों के साथ पुलिसकर्मी को गोली मारी थी, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ था.

पुलिसकर्मी को गोली मारने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

निहाल गंज थाना प्रभारी रोहित चावला ने बताया 29 अप्रैल की रात कांस्टेबल शिवचरण कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में ड्यूटी करके घर लौट रहा था. उसी समय रास्ते में घूम रहे बाइक सवार तीन युवकों लॉकडाउन की अवहेलना का हवाला देते हुए पुलिसकर्मी ने घर जाने की नसीहत दी थी. जिससे तीनों युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान हमलावरों ने पुलिसकर्मी को गोली मार दी. पैर में गोली लगने से पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पढ़ें-कोरोना संक्रमित जगहों में ड्यूटी करते-करते संक्रमण की चपेट में आए BSF जवान

वहीं फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया था. मामले की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे थे. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए थे.

पढ़ें-अलवर में कोरोना के 2 नए केस, मरीजों की संख्या 21

थाना प्रभारी चावला ने बताया अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों को चिन्हित कर संबंधित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई शुरू की गई. शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य सैंपऊ आरोपी निवासी प्रदीप उर्फ प्रबल पुत्र और मौजा का नगला निवासी अजय उर्फ मटरू को गिरफ्तार किया है. वारदात में शामिल तीसरा युवक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी.

चोरों ने परचून की दुकान को बनाया निशाना

चोरों ने परचून की दुकान को बनाया निशाना

वहीं जिले के राजाखेड़ा कस्बे में अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात मुख्य बाजार स्थित एक किराना परचून की दुकान को अपना निशाना बना लिया. चोरों ने दुकान में रखी करीब दस हजार रुपये की रेजगारी, चाय के ईनामी कूपन सहित दुकान का अन्य सामान चोरी कर लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ें-उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 58 संक्रमित, 80 पर पहुंचा आंकड़ा

पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. पीड़ित व्यापारी ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं व्यापारियों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए गश्त व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details