धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार सोमवार को पूरे जिले में सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया. जिले के सभी अधिकारियों को विभागवार कार्यालयों तथा अन्य संस्थाओं के सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए.
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों की समय पर उपस्थिति तथा अन्य व्यवस्थाओं की जांच हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों तथा अन्य अधिकारियों को सघन जांच अभियान में लगाया गया. सघन जांच अभियान में सीईओं जिला परिषद द्वारा 14 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सीपीओं कार्यालय में 1, पंचायत समिति में 6, कृषि उपज मण्डी में 3, उप निदेशक कृषि में 1, सहायक निदेशक कृषि में 2, सहायक निदेशक उद्यान में 2, कोष कार्यालय में 1 कार्मिक अनुपस्थित पाया गया.
पढे़ं:जेपी का जयपुर दौरा : जानिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम...भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का करेंगे उद्घाटन
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी धौलपुर द्वारा 8 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया. जिसमें एईएन पीएचईडी कार्यालय शहर में 4, एईएन पीएचईडी कार्यालय ग्रामीण में 1, एक्सईन पीएचईडी में 7, जीपीएफ बीमा में 11, श्रम कल्याण में 5, खेलकूद में 3, नगर परिषद में 4, तहसील धौलपुर सामान्य प्रशासन में 2 भू अभिलेख शाखा में 6 कार्मिक अनुपस्थित मिलें. एसडीओं बाड़ी द्वारा किए गए निरीक्षण में 2, एसडीएम सरमथुरा द्वारा किए गए निरीक्षण में 6, एसडीएम राजाखेड़ा द्वारा किए गए निरीक्षण में 32, तहसीलदार धौलपुर द्वारा किए गए निरीक्षण में 71 कार्मिक अनुपस्थित मिले.
पढे़ं:SPECIAL : पटवारियों के पैन डाउन हुए तो सरकार का राजस्व भी हुआ डाउन, जानिए क्या है जिद और क्यों नहीं मान रहे गहलोत?
तहसीलदार धौलपुर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग पर 10 बजे ताला लटका मिला तथा सभी कार्मिक अनुपस्थित पाए गए. जिला कलेक्टर ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.