धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में पानी में डूबने से मंगलवार को एक लड़के की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक टोंटरी गांव निवासी 17 वर्षीय दीपक गांव के ही अन्य बच्चों के साथ पशुओं को चराने के लिए गांव टोंटरी के हार में बामनी नदी पर बने एनीकट के पास गया हुआ था. जहां गांव के ही बच्चों के साथ एनीकट में नहाने चला गया.
इस दौरान एनीकट के गहरे पानी में चले जाने से दीपक की मौत हो गई. साथी बच्चों ने घटना की सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी. ग्रामीणों ने तत्काल कंचनपुर थाना पुलिस को अवगत कराया.
सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दीपक के शव को एनीकट से बाहर निकलवा कर बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.