राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : एनीकट में डूबने से 17 वर्षीय लड़के की मौत, देर से पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भड़के लोग - boy died due to drowning in anicut

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के टोंटरी गांव के हार में बामनी नदी पर बने एनीकट में एक 17 वर्षीय नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. नाबालिग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की सहायता से नाबालिग का शव बाहर निकाला.

bamni river in dholpur
धौलपुर में एनीकट में डूबने से लड़के की मौत

By

Published : Jul 27, 2021, 7:33 PM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर में पानी में डूबने से मंगलवार को एक लड़के की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक टोंटरी गांव निवासी 17 वर्षीय दीपक गांव के ही अन्य बच्चों के साथ पशुओं को चराने के लिए गांव टोंटरी के हार में बामनी नदी पर बने एनीकट के पास गया हुआ था. जहां गांव के ही बच्चों के साथ एनीकट में नहाने चला गया.

इस दौरान एनीकट के गहरे पानी में चले जाने से दीपक की मौत हो गई. साथी बच्चों ने घटना की सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी. ग्रामीणों ने तत्काल कंचनपुर थाना पुलिस को अवगत कराया.

सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दीपक के शव को एनीकट से बाहर निकलवा कर बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पढ़ें :सिस्टम की 'राह' : श्मशान घाट के रास्ते में 3 KM तक कीचड़ और फिसलन...अर्थी को कंधा देकर चल रहा परिजन फिसलकर गिरा

पुलिस पर भड़के लोग...

दरअसल, ग्रामीणों के साथ परिजनों ने घटना की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी. जबकि सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details