धौलपुर. जिले में गुरुवार देर रात को आठ साल की मासूम से की गई दरिंदगी के आरोपी किशोर को पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है. उसके बाद किशोर को महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जबकि 20 घंटे तक मामला छिपाने के आरोपी सरकारी डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बत कही गई है.
दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार इस बाबत जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को 10 बजे नाना के घर आई आठ साल की नाबालिग से उसके पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म पीड़िता का मामला दबाने के उद्देश्य से उसके ननिहाल पक्ष और आरोपी के परिजनों ने सरकारी चिकित्सक रामविलास गुर्जर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
वहीं, शुक्रवार की रात को दुष्कर्म पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली से धौलपुर पहुंचे और उसके पिता ने एसपी को सुचना दी. जिस पर शुक्रवार देर रात को एसपी पीड़िता को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां तैनात मेडीकल टीम ने चिकित्सालय में पीड़िता के पहुंचते ही उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ के साथ एसडीएम भी अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिकल टीम बुलाकर पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट तैयार की गई.
शानिवार शाम को जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने अस्पताल जाकर बच्ची के हाल चाल जाने और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को बेहतर उपचार के निर्देश दिए, साथ ही सरकारी चिकित्सक के खिलाफ जांच करने के दिए निर्देश. पीड़िता की हालत स्थिर होने पर देर रात एक बजे पीड़िता को ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. एसपी की मानें तो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सदर थाना प्रभारी को गांव में भेजा गया. जहां लगातार दबाव के चलते शनिवार को सायबर सेल की मदद से आरोपी को निरुद्द कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 20 घंटे तक पुलिस से मामला छिपाने के आरोपी सरकारी डॉक्टर रामविलास के खिलाफ मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.