धौलपुर.जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के हुंडवाल नगर में खाना बनाने को लेकर भाभी के साथ हुए विवाद के बाद 17 वर्षीय नाबालिग ननंद ने कमरे में फांसी लगा ली. घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया और कॉलोनीवासियों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने युवती को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर नाबालिग को मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में मृतका के पिता मातादीन ने अपनी बहू और उसके भाई के खिलाफ निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष नामजद तहरीर पेश की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.