राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीः धौलपुर के सरमथुरा में सात दिवसीय कार्यक्रम का आगाज, महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर की शुरूआत - एसड़ीएम जगदीश गुर्जर

धौलपुर के सरमथुरा उपखंड में प्रशासन की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की तैयारियां शुरू कर दी गई है. सोमवार को उपखंड कार्यालय में एसड़ीएम के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सात दिवसीय जयंती महोत्सव की शुरूआत की.

धौलपुर की खबर, Father of the Nation Mahatma Gandhi

By

Published : Sep 30, 2019, 7:21 PM IST

बसेडी (धौलपुर).सरमथुरा उपखंड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती महोत्सव की शुरूआत मानव श्रृंखला के साथ की गई. महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया.

जयंती महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में एसड़ीएम जगदीश गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सात दिवसीय महोत्सव की जानकारी देते हुए निश्चित तौर पर भागेदारी करने के लिए पाबंद किया गया.

पढ़ें-राजपूत समाज की अच्छी पहल, चित्तौड़गढ़ में 300 जोड़ों ने दहेज प्रथा को बंद करने का लिया संकल्प

एसड़ीएम जगदीश गुर्जर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जयंती महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में बताया कि जयंती महोत्सव की शुरूआत सोमवार से की जा रही है. जिसमें उपखंड कार्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को प्रेरित किया जायेगा. उन्होने कहा कि सात दिवसीय समारोह में स्वच्छता को लेकर विशेष महत्व दिया जावेगा. वहीं, मैराथन दौंड़ सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. एसड़ीएम ने महिलाओं को प्रतिदिन वार्ड़ो में रंगोली बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का सुझाब दिया.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती महोत्सव शुरू

सात दिवसीय कार्यक्रम से कराया अवगत

एसड़ीएम जगदीश गुर्जर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम विकास अधिकारी बसंता मीणा को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह में सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि जयंती महोत्सव के दौरान 30 सितंबर से ग्राम पंचायत प्रशासन के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जायेगी जो प्रतिदिन 07 वार्ड़ो में साफ-सफाई का लक्ष्य निर्धारित कर स्वच्छता अभियान को गति देगे.

पढ़ें- जानें, अयोध्या में कहां है 'स्वर्ग' जाने का द्वार ?

वहीं, 1 अगस्त से महिला बाल विकास की महिलाएं साफ वार्ड़ो में प्रतिदिन रंगोली सजाएंगी जिससे आमजन स्वच्छता के प्रति जागृत हो सके. 02 अक्टूबर को प्रभात फेरी के साथ राजकीय स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी. 03 अक्टूबर को महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को जागृत किया जावेगा. 04 अक्टूबर को मैराथन दौंड़ व 05 अक्टूबर को श्रमदान के साथ समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details