बसेडी (धौलपुर).सरमथुरा उपखंड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती महोत्सव की शुरूआत मानव श्रृंखला के साथ की गई. महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया.
जयंती महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में एसड़ीएम जगदीश गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सात दिवसीय महोत्सव की जानकारी देते हुए निश्चित तौर पर भागेदारी करने के लिए पाबंद किया गया.
पढ़ें-राजपूत समाज की अच्छी पहल, चित्तौड़गढ़ में 300 जोड़ों ने दहेज प्रथा को बंद करने का लिया संकल्प
एसड़ीएम जगदीश गुर्जर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जयंती महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में बताया कि जयंती महोत्सव की शुरूआत सोमवार से की जा रही है. जिसमें उपखंड कार्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को प्रेरित किया जायेगा. उन्होने कहा कि सात दिवसीय समारोह में स्वच्छता को लेकर विशेष महत्व दिया जावेगा. वहीं, मैराथन दौंड़ सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. एसड़ीएम ने महिलाओं को प्रतिदिन वार्ड़ो में रंगोली बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का सुझाब दिया.