धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां पड़ोसी युवक ने रविवार रात छत के रास्ते से चढ़कर 15 बर्षीय नाबलिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ महिला पुलिस थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पड़ोसी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म महिला थाने में दर्ज कराये गए मामले में पीड़िता की मां ने बताया कि 11 अगस्त की रात को पड़ोस में रहने वाला युवक छत के रास्ते से उनके घर में घुस गया. जहां उसने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया. नाबालिग के चीखने पर उसकी मां मौके पर पहुंच गई. जहां पीड़िता की मां को देखकर आरोपी भाग गया.
यह भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नामांकन भरने के लिए पहुंचे जयपु
महिला थाना प्रभारी यशपाल मालिक ने बताया कि 11 अगस्त की रात को हुई घटना की जानकारी पीड़िता की मां ने दूसरे जिले में मजदूरी कर रहे उसके पिता को दी. पिता के कहने पर मंगलवार सुबह पीड़िता को लेकर उसकी मां थाने पहुंची. जहां पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पीड़िता के कलमबंद बयान दर्ज कर मेडिकल कराया गया है. आरोपी युवक की तलाश में पुलिस ने टीमें बनाकर दबिश की कार्रवाई भी की. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.