धौलपुर. जिले में सोमवार को कोरोना विस्फोट होने से चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सोमवार को यहां कोरोना के 148 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,923 पर पहुंच गया है.
जिले में लगातार कोविड-19 के केसों में इजाफा होने से चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि राहत की खबर यह है कि चिकित्सा विभाग ने अब तक 1,314 कोरोना मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया है और 588 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
मौजूदा वक्त में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना रोगी मिल रहे हैं. जिससे आमजन में दहशत देखी जा रही है. उधर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, किराना व्यापारी, दुग्ध विक्रेता के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं.