राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत...परिजनों में शोक की लहर - करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत

जोधपुर क्षेत्र के पुरानी छावनी गांव में करंट लगने से एक बच्ची की मौत (Girl Dies Due To Electrocution) हो गई. बच्ची पानी की मोटर चलाने गई थी, उसी समय वह करंट की चपेट में आ गई. परिजनों तुरंत ही बच्ची को अस्पताल भी लेकर पहुंचे लेकिन डाॅक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

Girl Dies Due To Electrocution
करंट लगने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत

By

Published : Feb 3, 2022, 10:36 AM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी गांव में गुरुवार सुबह एक बच्ची पानी की मोटर चलाते समय करंट की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से घायल हुई (14) बालिका को लेकर उसके दोनों भाई अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित (14 Years Girl Dies Due To Electrocution In Dholpur) कर दिया. बच्ची के मृत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. जिसके बाद परिजन बालिका के शव को लेकर घर चले आए. जहां बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया.

घटना को लेकर पुरानी छावनी गांव के रहने वाले अशफाक ने बताया कि उसकी (14) बहन सलोनी पुत्री सत्तार पानी की मोटर (14 Years Girl Dies Due To Electrocution In Dholpur) को चालू करने गई थी. मोटर में करंट आने से वह मोटर से चिपक गई. बालिका को करंट की चपेट में देख परिजन उसे बचाने के लिए पहुंचे. जहां परिजनों ने विद्युत कनेक्शन को काट कर बालिका को करंट से छुड़ा लिया.

पढ़ें: कार बनी कालः 2 साल की मासूम को कुचला... घटना सीसीटीवी में कैद

जिसके बाद उसके दोनों भाई अशफाक और गफ्फार बालिका को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ग्रामीणों की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details