धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना इलाके के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बसेड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है. वहीं, नाबालिग के पिता ने पुलिस पर आरोपियों से सांठ गांठ कर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. ऐसे में पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोखरे खाने को मजबूर है.
बसेड़ी पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मामले में पीड़िता के पिता ने बताया कि 24 दिसंबर 2019 को उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपनी भाभी के साथ रात करीब 7 बजे शौंच के लिए खेत गई थी. लेकिन रास्ते में अलाव ताप रहे गांव के ही दो युवकों ने नाबालिग और उसकी भाभी को खेत में जाते हुए देखा. जिसके बाद पीछा करते हुए दोनों खेत में गए. जहां उन्होंने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.