राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: 13 वर्षीय नाबालिग की पोखर में डूबने से मौत - धौलपुर में नाबालिग की डूबने से मौत

धौलपुर के सदर थाना इलाके में एक 13 वर्षीय नाबालिग की पोखर में डूबने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

धौलपुर समाचार, dholpur news
नाबालिग की पोखर में डूबने से दर्दनाक मौत

By

Published : Jul 23, 2020, 7:11 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के मौली का पुरा गांव के पास एक पोखर में डूबने से एक 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद उसके दोस्तों ने घटना की सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे, जिसके बाद नाबालिग को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नाबालिग की पोखर में डूबने से दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक मौली का पुरा गांव का रहने वाला 13 वर्षीय मासूम नरेश पुत्र कुमर सिंह अपने दोस्तों के साथ बकरियां चराने के लिए गांव के बाहर गया हुआ था. तभी गांव के पास बनी पोखर के पास अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में गिर गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर मौजूद उसके दोस्तों इसकी जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी.

पढ़ें-गैंगवार से दहला दौसा: वर्चस्व की जंग में कमलेश बागपुरा ने जीवाराम को उतारा मौत के घाट, Video Viral

इसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

धौलपुर में सड़क हादसा...एक की मौत, 8 जख्मी

धौलपुर के मनिया थाना इलाके में बुधवार को एनएच 3 पर एक ट्रक ने ईको गाड़ी को टक्कर मारी थी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के निवासी करीब एक दर्जन लोग ईको गाड़ी में सवार होकर झांसी से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. सभी लोग दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details