धौलपुर. जिले में शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार में दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारी और कर्मचारियों को निष्पक्ष मतदान कराने की शपथ दिलाई गई.
धौलपुर में मनाया गया 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार ने उपस्थित नए मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय प्रजातंत्र की मर्यादाओं का पालन करें. राष्ट्रीय मतदाता दिवस आपके सशक्तिकरण का दिवस है. अपने युवा होने का जश्न मनाते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को सफल बनाए और मतदाता परिचय पत्र को अपनी पहचान बनाने के लिए हमेशा अपने साथ रखे.
पढ़ेंः विधानसभा में रखा जाएगा CAA पर प्रस्ताव, कांग्रेस करेगी समर्थन तो भाजपा विरोध
चुनाव के दिन युवा मतदाता घर पर नहीं रहें, बल्कि मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें. 17 वर्ष के बालक-बालिकाएं 18 वर्ष के होने जा रहें है, उनको भी प्रेरित करें. मतदान के महत्व को सभी मतदाताओं से साझा करें. चुनाव आयोग की लोकतंत्र प्रणाली में निरन्तर सुधार किए जा रहे है. भारत दुनिया के लोकतंत्र में सबसे मजबूत और सशक्त लोकतंत्र है. दुनिया के लोग एक दर्पण की तरह इसको देखते है.
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग का गठन हुआ. लिहाजा इसी परिपेक्ष में 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. नए बने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र का आधार चुनाव है. सरकार ने आपकों मतदान करने का अधिकार दिया है.
पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पर विपक्ष का हल्लाबोल, ''रोकर मानो तो ठीक या हंसकर मानो तो ठीक''
इसलिए मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. मतदान के प्रति आप जागरूक रहे और दूसरे मतदाताओं को भी जगारूक करें. मतदाता दिवस इसलिए मनाया जाता है, कि 18 साल की आयु पूर्ण होने पर नवीन मतदाता बनने पर खुशी मनाई जाती है और उनकी लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.