दौसा.जिले के महुआ उपखंड के मंडावर थाना क्षेत्र के धौलखेड़ा गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्जकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र के धोलखेड़ा गांव में एक युवक की पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट के बाद हत्या कर दी गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि पप्पू राम जांगिड़ निवासी धूल खेड़ा ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसके पुत्र लोकेश के साथ रवि कुमार बैरवा निवासी धौलाखेड़ा ने मारपीट की, जहां उसके गुप्तांगों पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले के आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.