राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा के गेटोलाव बांध में युवक की डूबने से मौत...बचाने गया दोस्त भी डूबने लगा तो लोगों ने उसकी जान बचाई - Rajasthan News

दौसा के गेटोलाव बांध (Getolav dam) में एक युवक डूब गया. युवक अपने दोस्त के साथ घूमने आया था. पानी में दोनों दोस्त डूबने लगे लेकिन लोगों ने एक दोस्त को बचा लिया.

Dausa news, Youth drowned in Dausa
गेटोलाव बांध में युवक की डूबने से मौत

By

Published : Aug 10, 2021, 5:19 PM IST

दौसा.मिनी पुष्कर नाम से प्रसिद्ध गेटोलाव बांध में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक अपने दोस्त के साथ वहां घूमने आया था. इस दौरान दोनों दोस्त पानी में तैरने लगे और गहरे पानी में चले गए. जिससे युवक पानी में डूब गया. हालांकि, उसके दोस्त को बचा लिया गया.

जिला मुख्यालय के समीप बने धार्मिक स्थल गेटोलाव बांध पर कई लोग पिकनिक मनाने आते हैं. ये जगह मिनी पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध है. ऐसे में बारिश के मौसम में यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों महिला-पुरुषों की आवक बनी रहती है.

यह भी पढ़ें.बूंदी में खदान में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, छोटे का पैर फिसलने पर बड़ा गया था बचाने

मंगलवार को भांडारेज निवासी राहुल राठौड़ अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए गेटोलाव बांध आया था. वहां पहुंच कर दोनों ने मिलकर बांध में तैरने का फैसला किया. ऐसे में राहुल राठौड़ तैरते-तैरते गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने राहुल को पानी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. राहुल के दोस्त अरविंद को सही सलामत बांध से बाहर निकाल लिया गया.

दौसा टीवी रिपेयर करवाने आए थे दोनों

राहुल के दोस्त अरविंद ने बताया कि वह दोनों भांडारेज से टीवी सही करवाने के लिए दौसा आए थे. ऐसे में टीवी को मैकेनिक की दुकान पर डालकर सही होने के इंतजार में शहर में घूमने लगे और घूमते-घूमते बांध के पास पहुंच गए. वहां पहुंच कर दोनों साथियों ने पानी में तैरने का फैसला किया.

राहुल ने खुद को अच्छा तैराक बताते हुए गहरे पानी में चला गया. हालांकि, उसके साथी अरविंद ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और गहरे पानी में डूब गया था. ऐसे में अरविंद ने राहुल को बचाने की कोशिश की तो वह भी डूबने लगा. लोगों ने अरविंद को सही मौके पर बचा लिया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने राहुल के शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details