राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः बिजली का तार गले में फंसने से युवक की मौत, मुआवजे की मांग पर परिजनों ने घंटो किया हंगामा - राजस्थान समाचार

दौसा में नेशनल हाईवे पर 11000 केवी लाइन का तार टूट गया. बिजली विभाग ने इस तार से करंट की सप्लाई तो बंद कर दी, लेकिन तार को वहां से हटाया नहीं. जिसकी वजह से यह तार एक युवक के गले में फस गया. जिससे युवक की मौत हो गई. युवक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

दौसा में युवक की मौत, Youth dies in Dausa
मुआवजे की मांग करते परिजन

By

Published : Oct 27, 2020, 1:49 PM IST

दौसा.जिले मेंबिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गई. सोमवार देर रात नेशनल हाईवे के डंपर में फस कर बिजली की 11000 केवी लाइन का तार टूट गया. बिजली विभाग ने इस तार से करंट की सप्लाई तो बंद कर दी, लेकिन तार को वहां से हटाया नहीं. जिसके चलते मंगलवार की सुबह बिवाई से बांदीकुई जा रहे एक युवक के गले में बिजली का तार फस गया जिससे उसकी मौत हो गई.

बिजली का तार गले में फंसने से युवक की मौत

सूचना पर मौके पर पहुंची बांदीकुई पुलिस ने शव को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में घंटों अंगामा किया. मृतक का शव लेने से मना करते हुए अस्पताल में ही धरना प्रदर्शन किया. परिजनों का कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है. ऐसे में बिजली विभाग के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मृतक युवक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए. साथ ही नेशनल हाईवे कंपनी से भी युवक को उचित मुआवजा दिलवाया जाए नहीं तो युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा.

पढ़ेंःगहलोत सरकार को बैंसला की सीधी चेतावनी, कहा- आंदोलन जरूर होगा...1 नवंबर को हमारे ही नियम चलेंगे

ऐसे में घटना की सूचना पर बांदीकुई पुलिस उप अधीक्षक संजय चंपावत, उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा मौके पर पहुंचे. परिजनों को समझा कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले को लेकर पुलिस उप अधीक्षक संजय चंपावत ने बताया कि बिजली के टूटे तार गर्दन में फंस जाने से बिवाई निवासी युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और मुआवजे को लेकर अड़े रहे. अधिकारियों ने परिजनों को समझा दिया गया है उनकी शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details