दौसा.जिले के लालसोट उपखंड के चांदावास गांव में बने खारली बांध में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक राजेंद्र मीणा बांध पर अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए गया था. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
सूचना पर लवाण थाना पुलिस मौक पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को पानी में से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. लवाण थाने के एएसआई रमेश का कहना है कि थाना क्षेत्र के चांदावास गांव से सूचना मिली थी कि बांध में एक युवक डूब गया है.