राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा के खारली बांध में डूबने से युवक की मौत - Dausa News

दौसा के लालसोट उपखंड क्षेत्र के चांदावास गांव के खारली बांध में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बांध पर अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए गया था. इस दौरान उसका पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

Dausa News, death due to drowning in Kharali Dam,

By

Published : Aug 4, 2019, 9:05 PM IST

दौसा.जिले के लालसोट उपखंड के चांदावास गांव में बने खारली बांध में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक राजेंद्र मीणा बांध पर अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए गया था. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

दौसा के खारली बांध में डूबने से युवक की मौत

सूचना पर लवाण थाना पुलिस मौक पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को पानी में से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. लवाण थाने के एएसआई रमेश का कहना है कि थाना क्षेत्र के चांदावास गांव से सूचना मिली थी कि बांध में एक युवक डूब गया है.

यह भी पढ़ें : चूरू में स्पेशल बेबी; नवजात का हार्ट शरीर से बाहर...इंफेक्शन के चलते हाई सेंटर किया रैफर

उन्होंने बताया कि युवक भैंसों को पानी पिलाने के लिए बांध पर गया था. जिससे उसका पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया. ग्रामीणों की सहायता से उसे बांध में से निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details