बांदीकुई (दौसा). कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही है. हालात ये हैं कि विरोध-प्रदर्शन की नौबत आती है तो कार्यकर्ता जुटाना मुश्किल हो जाता है. रविवार को जिले के बांदीकुई उपखंड में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस को कार्यकर्ता नहीं मिले तो नरेगा मजदूरों को प्रदर्शन के लिए जुटा लिया गया.
इन मजदूरों को प्रदर्शन की एवज में मजदूरी बढ़ाने का लालच दिया गया था. साथ ही काम करते मजदूरों से उनका काम छुड़वा कर उन्हें प्रदर्शन के लिए जुटाया गया. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर सात दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर कर रही है. जिसके चलते रविवार को यूथ कांग्रेस ने सभी जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया.