राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदर्शन में भी 'घोटाला' : महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस को नहीं मिले कार्यकर्ता...नरेगा मजदूरों को लालच देकर प्रदर्शन में जुटाया, जांच होगी - Rajasthan news

मामला बांदीकुई का है. यूथ कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कार्यकर्ता नहीं मिले तो वर्किंग टाइम में ही नरेगा मजदूरों को जुटा कर प्रदर्शन में शामिल कर दिया गया. इन मजदूरों को मजदूरी बढ़ाने का लालच दिया गया था.

प्रदर्शन के लिए नरेगा मजदूर
प्रदर्शन के लिए नरेगा मजदूर

By

Published : Jul 11, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 6:56 PM IST

बांदीकुई (दौसा). कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही है. हालात ये हैं कि विरोध-प्रदर्शन की नौबत आती है तो कार्यकर्ता जुटाना मुश्किल हो जाता है. रविवार को जिले के बांदीकुई उपखंड में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस को कार्यकर्ता नहीं मिले तो नरेगा मजदूरों को प्रदर्शन के लिए जुटा लिया गया.

इन मजदूरों को प्रदर्शन की एवज में मजदूरी बढ़ाने का लालच दिया गया था. साथ ही काम करते मजदूरों से उनका काम छुड़वा कर उन्हें प्रदर्शन के लिए जुटाया गया. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर सात दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर कर रही है. जिसके चलते रविवार को यूथ कांग्रेस ने सभी जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस का घोटाला

पढ़ें- गहलोत सरकार अपने कर्मों से जाएगी, इसके बाद भाजपा की सरकार आएगी: सांसद अर्जुनलाल मीणा

बांदीकुई उपखंड मुख्यालय पर यूथ कांग्रेस को जब विरोध प्रदर्शन के लिए जब कार्यकर्ता नहीं मिले तो एक तालाब पर मिट्टी डालने का काम कर रहे नरेगा मजदूरों को प्रदर्शन करने के बदले मजदूरी बढ़वाने की बात कहकर अपने साथ ले लिया. ऐसे में दर्जनों महिला और पुरुष मजदूर यूथ कांग्रेस के लिए विरोध-प्रदर्शन में जुट गए.

पूरे मामले को लेकर सीईओ जिला परिषद लक्ष्मीकांत बालोत का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी और अगर नरेगा से वर्किंग टाइम में मजदूरों को लेकर गए हैं तो संबंधित मैट को ब्लैक लिस्टेड कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 11, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details