दौसा.जिले के बांदीकुई में बजरी के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को एक युवक तहसील कार्यालय के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया. मामले की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े व्यक्ति से समझाइश कर उसे नीचे उतारा. टंकी से उतरने के बाद विक्रम सिंह (40) को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसकी मांगों लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया.
बजरी खनन को लेकर परेशान था: टंकी पर चढ़ने वाले विक्रम सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से बडियाल कला में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन को शिकायत कर रहा है. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. उन्होंने बताया कि यहां पर नदी से अवैध रूप से बजरी ले जाइ जा रही है. रोजाना बड़ी संख्या में बजरी से भरे ट्रैक्टर यहां से गुजरते हैं. गत दिनों भी एक ट्रैक्टर से उसका एक्सीडेंट भी हो गया. लेकिन अभी तक बजरी का अवैध खनन नहीं रोका गया.
पढ़ें:नेक्सा एवरग्रीन घोटाला : ठगी के शिकार पीड़ित पानी की टंकी पर चढ़े, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग