राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ससुराल में पहुंचे युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर अवस्था में किया जयपुर रेफर - दौसा पुलिस खबर

दौसा में ससुराल गए युवक पर मामुली सी बात पर हुई कहासुनी के चलते धारदार हथियार से हमला किया गया. जिसके कारण युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

धारदार हथियार से हमला, attack with sharp weapon

By

Published : Nov 25, 2019, 10:21 PM IST

दौसा. जिले के तुंगा थाना क्षेत्र के माधोगढ़ निवासी कानाराम रैगर लालसोट उपखंड गोल गांव में अपने ससुराल गया था. जहां पर मामूली सी बात को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें कानाराम बुरी तरह लहूलुहान हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती करवाया. जहां से उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया.

ससुराल में पहुंचे युवक पर धारदार हथियार से हमला

वहीं मामले को लेकर लालसोट थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि सोमवार दोपहर गोल गांव में तूंगा क्षेत्र के माधोगढ गांव निवासी कानाराम रैगर की कुछ युवकों से कहा सुनी हो गई. जिस दौरान एक अन्य युवक ने धारदार हथियार से कानाराम के सिर के पीछे वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पढ़ें: कोटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

बता दें कि हमले के बाद कानाराम के लहुलुहान होने पर उसे उपचार के लिए लालसोट सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया. थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि पुलिस गोल गांव पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए धारदार हथियार से हमला करने वाले युवक की तलाश की. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका. चौधरी ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details