दौसा.जिला अस्पताल में बुधवार को एक दिवसीय हीमोफीलिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ अखिलेश मीणा ने बताया कि जिन बच्चों को हीमोफीलिया बीमारी होती है, उनके लिए ब्लड की आवश्यकता बहुत अधिक रहती है. इसलिए साधारण व्यक्ति को अधिक से अधिक बार जीवन में रक्तदान करना चाहिए. हीमोफीलिया बीमारी अनुवांशिकता के कारण माता-पिता से बच्चों में आ जाती है और शरीर में लाल रक्त कणिकाएं नहीं बन पाती है. इसके कारण व्यक्ति के शरीर में रक्त की कमी हो जाती है.