दौसा. शहर के कबीर मोहल्ले की महिलाओं ने शुक्रवार को एकत्रित होकर पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में ना तो टैंकर से सप्लाई हो रही है और ना नलों में पानी आता है. जिस वजह से उन्हें तकरीबन 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है.
महिलाओं का कहना है कि उसमें भी घंटों लाइन लगाकर मशक्कत करनी पड़ती है और हैंडपंप से जो पानी आता भी है वह भी गंदा और बदबूदार है. ऐसे में घंटों मशक्कत करने के बाद भी थोड़ा बहुत पानी मिलता है, जोकि एक परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है. ऐसे में उन्हें काम धंधा करने काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि उनका अधिकांश समय तो पानी लाने में ही पूरा हो जाता है.