दौसा. जिले में महुआ थाना क्षेत्र के बाला खेड़ी गांव में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों की ओर से एक परचून की दुकान को जलाकर लाखों रुपए का सामान नष्ट कर देने से गुस्साए ग्रामीणों के साथ बाला खेड़ी गांव की महिलाओं ने महुआ थाने पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ रोष प्रकट किया.
महिलाओं ने थाने पर किया प्रदर्शन दौसा जिले के महुआ थाना क्षेत्र के बालाहेड़ी गांव की महिलाओं ने महुआ थाने पर रविवार को जमकर हंगामा किया. महिलाएं महुआ थाने के गेट पर धरना देकर बैठ गई. कई घंटे तक महिलाएं धरने पर बैठी रही. महिलाओं की मांग थी कि शनिवार को अज्ञात लोगों ने गांव में ही एक दुकान को जला दिया था. इस दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया.
पढ़ें- गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 कलेक्टर सहित 70 आईएएस का तबादला
दुकान में हुए नुकसान से पीड़ित परिवार के सामने अपनी आजीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया. महुआ थाना क्षेत्र में आए दिन अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रशासन मौन है. बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर महिलाओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और दुकान में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर थाने पर धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना था कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेग .
देर रात अज्ञात बदमाशों की ओर से दुकान जलाने के बाद थाने पर महिलाओं के धरना प्रदर्शन की सूचना राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल को मिलते ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा महुआ थाने पर पहुंचे. क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को जमकर लताड़ लगाई.
पढ़ें- न्यूकोनियोसिस पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा राजस्थान, केबिनेट सर्कुलेशन में अनुमोदन प्रस्तुत
राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है. उन्होंने कहा कि बिना अपराध किए गए लोगों को पुलिस परेशान कर रही है. अपराधियों से सांठ-गांठ रख पुलिस अनेक संगीन मामलों की फाइल बंद कर चुकी है. जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक नहीं. डॉक्टर मीण ने पुलिस की चुप्पी पर जमकर लताड़ लगाई और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई के दावे रवैया में अगले दस दिन में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करेंगे.