दौसा. महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. सरकार की ओर से संचालित सभी फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के दौरान महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गरीब लोगों तक हर हाल में पहुंचना चाहिए. सरकार का उद्देश्य आम जन को सरलता से सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना हैं. इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की. हमारी सरकार का उत्तर दायित्व है कि सभी अधिकारियों की जवाबदेही जनता के प्रति तय हो और सरकार की योजनाओं का लाभ उस अंतिम छोर तक पहुंचाया जा सके जिनके लिए जरूरी है. इसी उद्देश्य के साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली गई है.