राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिला जागरूकता सेमिनार आयोजित - महिला जागरूकता सेमिनार

दौसा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिला जागरूकता सेमिनार आयोजित की गई है. इस सेमिनार में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया है.

Dausa news, awareness women, Dausa Court
दौसा में न्यायालय द्वारा महिला अधिकारों को लेकर जागरूकता सेमिनार आयोजित

By

Published : Oct 21, 2020, 11:56 AM IST

दौसा.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिला जागरूकता को लेकर सेमिनार आयोजित की गई है, जिसमें विभिन्न न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया गया है. इस सेमिनार को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनंत भंडारी ने कहा कि समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को मुख्यधारा में जोड़ने एवं केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कानूनों की जानकारी और सस्ता एवं शीघ्र न्याय दिलाया जाए.

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेहतरीन कार्य कर रहा है. इस दौरान उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी. विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा ने बताया कि उदारीकरण और वैश्वीकरण के इस युग में महिलाओं को घर और बाहर दोनों जगह नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 82 पुलिस हेड कांस्टेबलों का तबादला, माणक चौक थाना अधिकारी लाइन हाजिर

उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून एवं योजनाओं का निर्माण किया गया है. महिलाओं को कानून द्वारा दिए गए उनके अधिकारों और उनके संबंध में जानकारी दी गई है. इस दौरान कोरोना जनचेतना को लेकर नो मास्क नो एंट्री पोस्ट का प्रदर्शन करते हुए सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क रामजी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details