दौसा.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिला जागरूकता को लेकर सेमिनार आयोजित की गई है, जिसमें विभिन्न न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया गया है. इस सेमिनार को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनंत भंडारी ने कहा कि समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को मुख्यधारा में जोड़ने एवं केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कानूनों की जानकारी और सस्ता एवं शीघ्र न्याय दिलाया जाए.
उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेहतरीन कार्य कर रहा है. इस दौरान उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी. विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा ने बताया कि उदारीकरण और वैश्वीकरण के इस युग में महिलाओं को घर और बाहर दोनों जगह नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.