राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, किया अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन - अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन

दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र के कालवान गांव में लंबे समय से चले आ रहे अवैध खनन और क्रेशर संचालकों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को लेकर गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने मानपुरा थाने का घेराव किया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Protest against illegal mining
दौसा में महिलाओं और पुरुषों ने अवैध खनन के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 4, 2021, 7:23 PM IST

दौसा.जिले में गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मानपुर थाने का घेराव किया. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के कालवान गांव में लंबे समय से चले आ रहे अवैध खनन और क्रेशर संचालकों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते गुरुवार को भी सैकड़ों महिला पुरुषों ने मानपुर थाने का घेराव किया.

दौसा में महिलाओं और पुरुषों ने अवैध खनन के खिलाफ किया प्रदर्शन

मामले को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि कालवान गांव में प्रशासन की अनदेखी के चलते खनन माफियाओं की ओर से अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध रूप से क्रेशर संचालित की हुई हैं, जिससे ग्रामीणों को कई बीमारियां हो गई हैं. उनके मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और मकानों में दरारे आ गई हैं.

अवैध खनन की डस्टिंग से इन लोगों के फेफड़े खराब हो गए, अस्थमा दमा जैसी बीमारियां फैल रही है, लेकिन प्रशासन इस अवैध खनन के खिलाफ आंखें मूंदे बैठा है. उल्टा पुलिस प्रशासन की ओर से भी ग्रामीणों के खिलाफ की कार्रवाई की जाती है. जिसके चलते सरपंच के भाई प्रकाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पढ़ें-दौसा में किसान महापंचायत को लेकर विधायक ने जिला प्रशासन के साथ की बैठक

उन्होंने कहा कि इन सब के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हमने थाने पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया था, लेकिन यहां का पुलिस प्रशासन असहाय नजर आ रहा है, क्योंकि फाइल आईजी जयपुर ने मंगवा ली है. ऐसे में आईजी जयपुर की ओर से किए गए निर्णय के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. फिलहाल आईजी जयपुर के निर्णय आने तक धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details