राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री ममता भूपेश ने क्यों कहा कि भाजपा को माफी मांगनी चाहिए, जानें - mamata bhupesh

दौसा पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने विपक्ष पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने महात्मा गांधी के नाम को बेचा है.

dausa latest news, दौसा न्यूज, ममता भूपेश महिला और बाल विकास मंत्री, mamata bhupesh , महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजन,

By

Published : Oct 6, 2019, 6:34 PM IST

दौसा.महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश रविवार को दौसा पहुंची. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर की गई संगोष्ठी में भाग लिया. इस दौरान ममता भूपेश मीडिया से रूबरू हुईं और भाजपा पर जमकर हमला बोला.

महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश दौसा पहुंची

भूपेश ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद महात्मा गांधी का नाम लेने लगी है. कांग्रेस को इस बात का फक्र है कि महात्मा गांधी उनकी पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं, इसलिए हम उनके विचारों को अपनाकर आगे बढ़ते हैं. भाजपा द्वारा देश में दिखावा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को देश और प्रदेश में माफी मांगनी चाहिए जो कि अब देश में सरकार आने के बाद महात्मा गांधी को पूछ रही है. कांग्रेस ने कभी महात्मा गांधी की उपेक्षा नहीं की. उन्होंने कहा कि हमने वर्तमान परिपेक्ष और महात्मा गांधी की भूमिका को लेकर चर्चा की. जिसमें सत्याग्रह आंदोलन, संकल्प यात्रा, महिलाओं की भूमिका को लेकर गांधी जी के जो उस समय के विचार थे उन विचारों को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने चर्चा की.

यह भी पढ़ें : यूडीएच मंत्री के भाषण पर सीएम गहलोत ने ली चुटकी, कहा - क्यों न धारीवालजी को अगली बार चिकित्सा मंत्री की जिम्मेदारी दे दी जाए

वहीं बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एआईसीसी और पीसीसी की ओर से सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर पदयात्रा संगोष्ठी जैसे कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. उसी के तहत जिला मुख्यालय पर यह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details