राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: खाद्य सुरक्षा योजना में नाम नहीं होने से नहीं मिल रही राशन सामग्री, महिलाओं ने किया प्रदर्शन - दौसा में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

दौसा में खाद्य सुरक्षा योजना में नाम नहीं होने से महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर जिला रसद अधिकारी के सामने राशन कार्ड लेकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि उन्हें खाद्य सामग्री नहीं मिल रही है. ऐसे में परिवार के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है.

Dausa news, Woman Protested, ration material
राशन सामग्री नहीं मिलने से महिला का प्रदर्शन

By

Published : May 4, 2020, 3:16 PM IST

दौसा. खाद्य सुरक्षा योजना में नाम नहीं होने से महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर जिला रसद अधिकारी के सामने राशन कार्ड लेकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि उन्हें खाद्य सामग्री नहीं मिल रही है. ऐसे में परिवार के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है. महिलाओं का कहना है कि वे लोग बीपीएल परिवारों से हैं और पूर्व में राशन डीलर द्वारा वितरित खाद्य सामग्री से उन्हें राशन कार्ड के द्वारा अनाज और अन्य खाद्य सामग्री मिल जाया करती थी. जिस वजह से वह अपने परिवार का पालन पोषण करती थी, लेकिन इस कोरोना संकट में उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

नहीं मिल रही राशन सामग्री, महिला का प्रदर्शन

महिलाओं का कहना है कि परिवार के मुखिया जो कमाने वाले थे, वह भी इस कोरोना संकट के चलते घरों में बैठ गए हैं और राशन डीलर से जो राशन सामग्री मिलती थी. वह भी मिलना बंद हो गई. ऐसे में इस कोरोना संकट के लॉकडाउन के चलते परिवार पालने का भी संकट खड़ा हो गया है, जिसके चलते सोमवार को जिला मुख्यालय पर कई कॉलोनियों की महिलाएं एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और जिला रसद अधिकारी के सामने राशन कार्ड दिखा कर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें-अलवर के बानसूर में अंधड़-तूफान से दो की मौत, महिला जख्मी

वहीं मामले को लेकर जिला रसद अधिकारी प्रहलाद मीणा का कहना है कि इन सभी महिलाओं का खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़ा हुआ नहीं है, जिस वजह से राशन सामग्री मिलने में असुविधा हो रही है. फिलहाल उन्होंने इन सब की सूची नगर परिषद को भिजवा दी है. वे सबकी जांच करवा कर इनकी आवश्यकता अनुसार इन्हें ड्राई फूड के पैकेट उपलब्ध करवाएगी और वे जल्दी ही प्रयास करके इनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में पात्रता के अनुसार जुड़वाने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details