दौसा.जिले में हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर कई सवालियां निशान खड़े कर दिए है. यहां न्याय के मंदिर में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला अपहरण के मामले में गवाही देने कोर्ट पहुंची थी. लेकिन इसी बीच महिला को चाकू मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.
कानून व्यवस्था को धता बताते हुए दौसा जिला मुख्यालय पर बुधवार को कोर्ट परिसर में फिल्मी अंदाज में बुधवार को महिला का मर्डर हो गया. बुधवार को अलवर निवासी एक महिला शीला देवी अपहरण के मामले में दौसा जिला एवं सेशन न्यायालय गवाही देने के लिए आई थी. इस दौरान महिला को कोर्ट में पहुंचने से रोकने के लिए फिल्मी अंदाज उसके ही पति अमरचंद ने चाकू से वार कर हत्या कर दी.