राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः करंट लगने से महिला की मौत, विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप

विद्युत निगम की लापरवाही से एक बार फिर बुधवार को करंट की वजह से तीन जान एक साथ चली गईं. धर्मपुरा गांव में बिजली से जुड़े स्टैंड वायर में करंट आ जाने से एक महिला समेत दो बकरियों की मौत हो गई.

dausa news,  woman dies trying to save goats dausa,  woman dies if electrocution dausa,  दौसा समाचार,  बकरियों को बचाने की कोशिश में महिला की मौत दौसा,  करंट से महिला की मौत दौसा
बिजली विभाग की लापरवाही से तीन की मौत

By

Published : Jan 8, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 8:01 PM IST

दौसा. दौसा बिजली विभाग की लापरवाही से एक बार फिर जिले में करंट लगने की वजह से मौत हो गयी. धर्मपुरा गांव में पोल के स्टैंड वायर में 11 KV का करन्ट आने से महिला और दो बकरियों की मोके पर ही मौत हो गयी. बिजली के पॉल को सीधा खड़ा रखने के लिए जमीन से जुड़ा स्टैंड वायर विभाग द्वारा लगाया जाता है जिसमें की करंट का कोई वास्ता नहीं होता. लेकिन विभाग की लापरवाही से स्टैंड वायर में भी करंट आ जाने से बकरियां चरा रही कमला देवी की बकरी करंट के संपर्क में आ गई. करंट की वजह से बकरियों के चिल्लाने पर पहुंची महिला ने बकरियों को बचाने का प्रयास किया तो करंट की वजह से एक साथ तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बिजली विभाग की लापरवाही से तीन की मौत

यह भी पढ़ें : वसुंधरा राजे से तुरंत बंगला खाली कराएं गहलोत : सांसद बेनीवाल

सुचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने बिजली निगम को सूचना देकर सप्लाई बन्द करवाई लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया.

Last Updated : Jan 8, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details