दौसा. कोरोना वायरस से निजात दिलाने और इसको नियंत्रण में रखने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक समय-समय पर कोरोना वायरस के संबंध में मीटिंग कर फीडबैक ले रहे हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने गुरुवार को कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में भूमिका निभाने वाले विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने दौसा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए प्रयासों का भी फीडबैक लिया. साथ ही जिले में स्थापित किए गए आइसोलेशन वार्ड और अन्य प्रयासों का फीडबैक लेकर उन्हें और बेहतर करने के निर्देश दिए.