दौसा. जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर भवता-भांवती ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए वर्ष 2012 में लाखों रुपए खर्च कर पानी की टंकी बनाई गई थी, लेकिन अभी तक जनता को एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ है. इसके लिए बोरवेल से पानी की सप्लाई भी करीब एक माह से निरन्तर हो रही है. इसके बावजूद पेयजल टंकी में निर्माण के समय से लेकर आज तक एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इसका खामियाजा पंचायत की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत भांवता-भांवती में वर्ष 2012 में जनता जल योजना के तहत करीब 62 लाख रुपए की लागत से दो बोरवेल, पाइप लाइन और दो पेयजल टंकी का निर्माण करवाया गया था. लाखों रुपए की लागत से निर्माण होने के बाद से लेकर आज तक लोगों को पानी मुहैया नहीं हो सका है. इसके चलते इस योजना का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण जलदाय विभाग से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालयों सहित ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालों में भी दर्जनों बार लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.