राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां...स्कूल बस में क्षमता से अधिक भरे बच्चे

दौसा के मेंहदीपुर बालाजी में कोरोना के नए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिन शर्तों के साथ राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की बात कही थी, उनकी पालना करने में स्कूल पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं. राजस्थान में कोरोना पीक पर (Corona Peak in Rajasthan) है, ऐसे में मेंहदीपुर में स्कूल बस में बच्चों की यह तस्वीर लापरवाही की हद है.

Violation of covid Guidelines in Mehdipur Bajali
दौसा में कोरोना गाइड लाइन

By

Published : Jan 8, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 12:08 PM IST

दौसा.जिले में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन लागू (corona new guide line in dausa) की है. लेकिन स्थानीय स्कूल उनकी पालना नहीं कर रहे हैं. बच्चों को बाल वाहिनी की जगह निजी वाहनों में बिना सोशल डिस्टेंस की पालना (dausa school bus covid guideline) किए बैठाया जा रहा है.

राज्य सरकार की कोरोना पर बनाई गई नई गाइडलाइन की मेहंदीपुर बालाजी के बौहराज स्कूल जमकर धज्जियां (Violation of covid Guidelines in Mehdipur Bajali) उड़ा रहा है. बच्चों को बाल वाहिनी की जगह निजी वाहनों में बिना सोशल डिस्टेंस की पालना किए बैठाया जा रहा है. वीडियो में बच्चे अध्यापकों से कहते भी दिख रहे हैं कि इसमें और बच्चे कहा आएंगे, फिर भी बच्चों को बैठाया जा रहा है.

पढ़ें- Gehlot question Centeral Gov. : जब पूरी दुनिया में 2 साल के बच्चों को वैक्सीन लग रही तो हमारे देश में क्यों नहीं : सीएम गहलोत

शिक्षक भी स्कूल मे बिना फेस मास्क के रहते है. साथ ही स्कूल बसों में बैठे बच्चों के चेहरे पर न तो फेस मास्क मिले और न ही बस में थर्मल स्कैनिंग जैसी कोई व्यवस्था है. स्कूल पूरी तरह से कोरोना नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं.

शिक्षा अधिकारी का बयान

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा का कहना है कि हमने राजस्थान सरकार के कोविड-19 कि पूर्ण पालना के लिए सारे प्रधानाचार्य, पीओ को निर्देश दे रखे हैं. सरकार की गाइडलाइन (rajasthan corona new guideline) का सरकारी व निजी स्कूलों में सख्ती से पालन कराया जाएगा. हमने एक निगरानी समिति भी बनाई हुई है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: कोरोना के 3300 नए मामले आए सामने, 2 मौत...एक्टिव केस 10,287

जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि निगरानी समिति तो आंख बंद करके बैठी हुई है, और स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. स्कूल बाल वाहिनी की जगह निजी डग्गामार वाहनों में बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरा जा रहा है

शिक्षा अधिकारी ने कहा अगर ऐसी लापरवाही सामने आती है. तो पहले उस गाड़ी का लाइसेंस रद्द करेंगे, और उस विद्यालय के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशक महोदय माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर को भिजवा कर, पालना सुनिश्चित करवाएंगे ताकी उस स्कूल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट से बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. शुक्रवार को ही उदयपुर में 15 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. जिले में भी शुक्रवार को 5 नए मरीज मिले है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details