दौसा.12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम के बादल छा गए. लेकिन दौसा जिले में विज्ञान संकाय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्र विनीत शर्मा ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है. विनीत ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उसका लक्ष्य डॉक्टर बनना है. ऐसे में वह नीट की तैयारी में जुटा हुआ है.
विनीत ने बताया कि 12वीं बोर्ड के विज्ञान संकाय में 99 प्रतिशत अंक मिलने के बाद उसके पूरे परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है. जब परिणाम जारी हुआ तो उसके गुरुजन और आस-पड़ोस के लोग उसके घर मिठाई और माला लेकर पहुंचे और विनीत का अभिनंदन किया.
छात्र विनीत शर्मा के पिता सरकारी कार्यालय में अकाउंटेंट हैं और मां अध्यापिका है. विनीत की मां सुमन का कहना है कि हमें विनीत की इस उपलब्धि पर गर्व है. उन्होंने कहा कि विनीत की मेहनत पर हमें पहले से भरोसा था. सुमन ने कहा कि आगामी नीट के होने वाले एग्जाम को लेकर विनीत पूरी तरह से आश्वस्त है. उनका कहना है कि उनका बेटा नीट का एग्जाम पास करके डॉक्टर बनेगा.